HINDIJOSH
Everyday New Life
आज हम आपको इस पोस्ट में बताये गे की ews kya hai, ews certificate kaise banaye , ews full form in hindi ,ews certificate in hindi , ews certificate ke liye document konse chahiye , आदि प्रकार की सभी जानकारी हम आपके साथ साझा करने वाले हैं।
EWS kya hai
मोदी सरकार ने हाल ही में एक घोषणा की थी। जिसके तहत समान्य श्रेणी (General Category) में आने वाले कमजोर वर्ग को भी आरक्षण का लाभ मिले गा। केंद्र और राज्य सरकार बहुत सारी नौकरियां निकालते रहते हैं। जिसमे आपको आर्थिक रूप से आरक्षण का लाभ मिले गा।
अगर आप भी EWS श्रेणी में आते है तो आप अपना EWS सर्टिफिकेट बनवा लीजिये। जिससे आपको केंद्र की नौकरियों में और राज्य की नौकरियों में 10% का कोटा यानि आरक्षण का लाभ मिल सके।
Ews Full Form In Hindi
EWS का मतलब होता है – आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / Economically Weaker Sections
यह सरकार द्वारा शुरू की गयी नई योजना है। जिसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को भी 10% आरक्षण दिया जाए गा, केंद्र और राज्य की नौकरियों में।
यह सरकार द्वारा शुरू की गयी नई योजना है। जिसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को भी 10% आरक्षण दिया जाए गा, केंद्र और राज्य की नौकरियों में।
EWS श्रेणी में कौन आता है।
इस श्रेणी में केवल वो लोग आते है जो SC, ST और OBC आरक्षण का लाभ नहीं ले रहे यानी समान्य श्रेणी(General Category) वाले लोग जो आर्थिक तोर पर कमजोर हैं।
EWS श्रेणी में आने के लिए आपकी आय कितनी होनीं चाहिए
EWS श्रेणी में वो लोग आते है जिनके परिवार की कुल वार्षिक आय 8 लाख है या उस से कम है। यह राशि आपके पुरे परिवार की वार्षिक आय होनी चाहिए। जिसे आप खेती, व्यापर, नौकरी आदि जिस भी साधन से आप पैसे कमा रहे हों।
परिवार में किस किस की आय को जोड़ा जाए गा
जैसा की बोला गया है की आपके परिवार की कुल वार्षिक आय 8 लाख या उस से कम होनी चाहिए। उसी को EWS श्रेणी में लिया जाए गा और वही आरक्षण का लाभ उठा सके गे। तो इस आय में
1. आपकी खुद की आय
2. आपके माता-पिता की आय
3. आपके भाई -बहन की आये जो 18 वर्ष से कम हो
4. आपके पति या पत्नी की आय
5. आपके बच्चों की आय जो 18 वर्ष से कम हो
1. आपकी खुद की आय
2. आपके माता-पिता की आय
3. आपके भाई -बहन की आये जो 18 वर्ष से कम हो
4. आपके पति या पत्नी की आय
5. आपके बच्चों की आय जो 18 वर्ष से कम हो
Read Also –How to Fill New Family Registration Form
ये लोग EWS श्रेणी में नहीं आते और आरक्षण का लाभ नहीं उठा सकते जिनके पास –
- जिनके पास 5 एकड़ जमीन है या उससे ज्यादा हो
- जहां आप रह रहे हैं वो जमींन 1000 वर्ग फुट या उस से ज्यादा हो।
- अगर आप अधिसूचित नगरपालिकाओं में रहते हैं और आपकी आवासीय जगह 100 वर्ग गज या उस से ज्यादा है।
- आपके पास आपके घर के आलावा 200 वर्ग फ़ीट का प्लाट हो जो अधिसूचित नगरपालिकाओं में आता हो।
EWS सर्टिफिकेट कैसे बनवाये – ews certificate kaise banaye
EWS सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आप अपने गांव नगर के तहसील में बनवा सकते हैं।
1. जिला मजिस्ट्रेट / अपर जिला मजिस्ट्रेट / कलेक्टर / अतिरिक्त ‘डिप्टी कमिश्नर से।
2. तहसीलदार से।
3. उप-विभागीय अधिकारी से/ वह क्षेत्र जहाँ उम्मीदवार या उसका परिवार सामान्य रूप से रहता है वहां के उप-विभागीय अधिकारी से।
1. जिला मजिस्ट्रेट / अपर जिला मजिस्ट्रेट / कलेक्टर / अतिरिक्त ‘डिप्टी कमिश्नर से।
2. तहसीलदार से।
3. उप-विभागीय अधिकारी से/ वह क्षेत्र जहाँ उम्मीदवार या उसका परिवार सामान्य रूप से रहता है वहां के उप-विभागीय अधिकारी से।
EWS सर्टिफिकेट बनवाने की लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र (अगर मांग रहे हो तो )
पैन कार्ड
बी.पी.ल कार्ड अगर हो तो
बैंक स्टेटमेंट भी मांग सकते है
आय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र (अगर मांग रहे हो तो )
पैन कार्ड
बी.पी.ल कार्ड अगर हो तो
बैंक स्टेटमेंट भी मांग सकते है
आपके इसके बारे में वीडियो से भी जान सकते हैं
अगर जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद
EWS CERTIFICATE KAISE BANAYEEWS CERTIFICATE KE LIYE DOCUMENT KONSE CHAHIYEEWS FULL FORM IN HINDIEWS KYA HAI
PREVIOUS POST
NDTV न्यूज़ एंकर रवीश कुमार का जीवन परिचय-Ravish Kumar Biography In HindiNEXT POST
कोलार गोल्ड फील्ड (KGF) का इतिहास और इस से जुडी महत्वपूर्ण बातें Kolar Gold Fields History Real Story HindiLeave a Reply
- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
problem